Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम इस दिन होगी श्रीलंका दौरे के लिए रवाना #INDvsSL

मुंबई, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| नए कोचिंग स्टाफ के साथ भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर टीम अपना पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से गॉल में खेलेगी। टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट

Advertisement
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 18, 2017 • 07:34 PM

मुंबई, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| नए कोचिंग स्टाफ के साथ भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर टीम अपना पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से गॉल में खेलेगी। टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी। दौरे का अंत कोलंबों में टी-20 मैच के साथ होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 18, 2017 • 07:34 PM

चोटिल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय कलाई में चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में जगह मिली है। 

Trending

यह दौरा रवि शास्त्री के मुख्य कोच के तौर पर टीम के साथ पहला दौरा होगा। शास्त्री को हाल ही में टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। वहीं मंगलवार को गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण के नाम पर मुहर लग गई है। वह इस दौरे पर एक बार फिर टीम के साथ होंगे।

टीम गॉल के बाद दूसरा टेस्ट सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर तीन से सात अगस्त के बीच और तीसरा टेस्ट पालेकेले में 12 से 16 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

पालेकेले में ही दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 24 और 27 अगस्त को खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरूआत 20 अगस्त से दाम्बुला में होगी। 

चौथा और पांचवां वनडे मैच खेट्टाराम में होगा। इसी जगह इकलौता टी-20 मैच छह सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका ने इससे पहले 2015 में भारत की मेजबानी की थी।  

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिली भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी, पिता का सपना किया पूरा

Advertisement

TAGS
Advertisement