Advertisement

T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली छोड़ सकते हैं लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी, रोहित शर्मा अगले दावेदार

पिछले कई महीनों से क्रिकेट फैंस और कुछ क्रिकेट दिग्गज यह सलाह दे रहे थे कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित ने आईपीएल में जिस तरीके से

Advertisement
Virat Kohli likely to step down as white ball captain after T20 World Cup
Virat Kohli likely to step down as white ball captain after T20 World Cup (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 13, 2021 • 09:27 AM

पिछले कई महीनों से क्रिकेट फैंस और कुछ क्रिकेट दिग्गज यह सलाह दे रहे थे कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित ने आईपीएल में जिस तरीके से मुंबई इंडियंस को चलाया है और साथ ही उन्हें जब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मौका मिला तो उन्होंने कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 13, 2021 • 09:27 AM

अब इस खबर के पुख्ता होने की संभावना भी नजर आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली लिमिटेड ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़ देंगे और सिर्फ टेस्ट में ही कप्तान रहेंगे। वह अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं।

Trending

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार एक करीबी सूत्र ने बताया," विराट कोहली खुद से इसका ऐलान करेंगे। उनका कहना है कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। जैसा वह पहले किया करते थे। वह वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है।"

सूत्रों का कहना है कि विराट कोहली यह समझ रहे हैं कि कप्तानी का दबाव ज्यादा बढ़ जाने के कारण वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उनके अनुसार वह अभी टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी से मैच जिता सकते हैं और अगर रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम की कप्तान बन जाते हैं तो विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सकेंगे। साथ ही वह टेस्ट टीम की भी कमान संभालते हुए दिखेंगे। विराट कोहली अभी 32 साल के हैं और उनकी फिटनेस को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले 5-6 सालों तक वह और क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

लिमिटेड ओवर क्रिकेट की बात करें तो कोहली ने भारत के लिए अभी तक 95 वनडे मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 65 में जीत मिली है तथा 27 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 45 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उनकी कप्तानी में भारत को 27 में जीत और 14 में हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

Advertisement