पिछले कई महीनों से क्रिकेट फैंस और कुछ क्रिकेट दिग्गज यह सलाह दे रहे थे कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित ने आईपीएल में जिस तरीके से मुंबई इंडियंस को चलाया है और साथ ही उन्हें जब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मौका मिला तो उन्होंने कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
अब इस खबर के पुख्ता होने की संभावना भी नजर आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली लिमिटेड ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़ देंगे और सिर्फ टेस्ट में ही कप्तान रहेंगे। वह अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार एक करीबी सूत्र ने बताया," विराट कोहली खुद से इसका ऐलान करेंगे। उनका कहना है कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। जैसा वह पहले किया करते थे। वह वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है।"