Advertisement

VIDEO : कोहली ने मिस किया आसान सा रनआउट, राहुल-रोहित ने पकड़ लिया सिर

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में विराट कोहली के पास आसान सा रनआउट करने का मौका था लेकिन वो डायरेक्ट हिट नहीं लगा पाए जिसके बाद रोहित और राहुल का रिएक्शन देखने लायक था।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : कोहली ने मिस किया आसान सा रनआउट, राहुल-रोहित ने पकड़ लिया सिर
Cricket Image for VIDEO : कोहली ने मिस किया आसान सा रनआउट, राहुल-रोहित ने पकड़ लिया सिर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 23, 2022 • 04:21 PM

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अहम मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने में शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, पाकिस्तान की पारी के दूसरे ही ओवर में विराट कोहली के पास शान मसूद को रनआउट करने का आसान मौका था लेकिन वो चूक गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 23, 2022 • 04:21 PM

ये घटना दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर हुई, शान मसूद ने अर्शदीप सिंह की गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला और वो ये शॉट खेलते ही सिंगल के लिए दौड़ पड़े। मिड ऑफ पर विराट कोहली खड़े हुए थे और उन्होंने तेज़ी से गेंद को पकड़कर डायरेक्ट हिट मारने की कोशिश की, लेकिन वो डायरेक्ट हिट नहीं लगा पाए। जिस समय कोहली ने थ्रो किया उस समय मसूद फ्रेम में भी नहीं थे। 

Trending

यहां तक कि कमेंटेटर्स भी हैरान थे कि कोहली कैसे चूक गए। विराट रनआउट मिस करने के बाद मुस्कुराते हुए दिखे जबकि रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपना सिर पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और कुछ फैंस तो विराट कोहली को ट्रोल भी कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: India vs Pakistan Live Match

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो 160 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी। पावरप्ले में ही भारत ने केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के विकेट गंवा दिए। केएल राहुल एक बार फिर फैंस की उम्मीदों को तोड़ गए और ठीक उसी तरह आउट हुए जिस तरह से वो एशिया कप में नसीम शाह की गेंद पर आउट हुए थे।

Advertisement

Advertisement