पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अहम मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने में शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, पाकिस्तान की पारी के दूसरे ही ओवर में विराट कोहली के पास शान मसूद को रनआउट करने का आसान मौका था लेकिन वो चूक गए।
ये घटना दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर हुई, शान मसूद ने अर्शदीप सिंह की गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला और वो ये शॉट खेलते ही सिंगल के लिए दौड़ पड़े। मिड ऑफ पर विराट कोहली खड़े हुए थे और उन्होंने तेज़ी से गेंद को पकड़कर डायरेक्ट हिट मारने की कोशिश की, लेकिन वो डायरेक्ट हिट नहीं लगा पाए। जिस समय कोहली ने थ्रो किया उस समय मसूद फ्रेम में भी नहीं थे।
यहां तक कि कमेंटेटर्स भी हैरान थे कि कोहली कैसे चूक गए। विराट रनआउट मिस करने के बाद मुस्कुराते हुए दिखे जबकि रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपना सिर पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और कुछ फैंस तो विराट कोहली को ट्रोल भी कर रहे हैं।