विज्डन ने घोषित की दशक की टीम, कोहली और धोनी को किया टीम में शामिल ! Images (twitter)
लंदन, 24 दिसम्बर | भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विज्डन ने अपनी इस दशक की टीम में जगह दी है। कोहली को टेस्ट टीम में शामिल किया गया जबकि धोनी को वनडे टीम में।
टेस्ट टीम में भारत के रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है। वनडे टीम में भी कोहली को शामिल किया गया है। इस टीम में रोहित शर्मा को भी रखा गया है। इन टीमों को लॉरेंस बूथ, जो हर्मन, जो र्स्टन, फिल वॉल्कर और यश राणा की ज्यूरी ने चुना है।
टेस्ट टीम में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा और इंग्लैंड के एलेस्टर कुक को भी जगह मिली है। वहीं वनडे टीम में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अपने देश के इकलौते खिलाड़ी हैं।