Virat Kohli named in Forbes list of highest paid athletes (© BCCI)
नई दिल्ली, 6 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष-100 में इकलौते भारतीय हैं। इस सूची में पहला नाम अमेरिका के पेशेवर मुक्केबाज फ्लोयड मेवेदर का है। फोर्ब्स ने बुधवार को विश्व से सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची जारी की है।
इस सूची में कोहली का नंबर-83 है। उनकी अनुमानित आय 2.4 करोड़ डालर बताई गई है जिसमें से 2 करोड़ डॉलर विज्ञापनों से और 40 लाख डॉलर उनके वेतन से कमाए हैं है।
पिछले साल कोहली इस सूची में 2.2 करोड़ डालर के साथ 89वें स्थान पर थे। जरुर पढ़ें: एली अवराम से ब्रेकअप के बाद हार्दिक पांड्या इस हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट