Virat Kohli (Twitter)
16 अक्टूबर, नई दिल्ली। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 19 अक्टूबर (शनिवार) से टेस्ट सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रनमशीन विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
पुणे में नाबाद 254 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच जीतने वाले विराट कोहली अगर इस मुकाबले में 159 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सौरव गांगुली को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
कोहली अब तक खेले गए 81 टेस्ट मैचों की 138 पारियों में 7054 रन बना चुके हैं। वहीं पूर्व कप्तान औऱ बीसीसीआई के नए अध्यक्ष गांगुली ने अपने पूरे टेस्ट करियर में खेले गए 113 मैचों की 188 पारियों में 7212 रन बनाए हैं।