Virat Kohli (Google Search)
23 जनवरी,नई दिल्ली। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार (24 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जो आजतक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है।
कोहली अगर इस सीरीज में 205 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे।