Virat Kohli इतिहास रचने से 24 रन दूर, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये T20 रिकॉर्ड
Most Runs In T20 Cricket For A Single Team: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli T20 Runs RCB) के पास मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के...

Virat Kohli इतिहास रचने से 24 रन दूर, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये T20 रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Most Runs In T20 Cricket For A Single Team: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli T20 Runs RCB) के पास मंगलवार (27 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। मौजूदा सीजन में कोहली का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है, उन्होंने 12 मैच में 60.89 की औसत से 548 रन बनाए हैं।
कोहली अगर 24 रन बना लेते हैं तो आरसीबी के लिए 9000 टी-20 रन पूरे कर लेंगे। बता दें कि वह आईपीएल की शुरूआत से ही आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक 270 पारियों मे 8976 रन बनाए हैं। जिसमे 8552 रन आईपीएल में 256 पारियों में और 424 रन चैंपियंस लीग टी-20 की 14 पारियों में।
बता दें कि दुनिया के किसी क्रिकेटर ने एक टीम के लिए 9000 या उससे ज्यादा टी-20 रन नहीं बनाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक
कोहली के पास आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में डेविड वॉर्नर को पछाड़ने का मौका होगा, फिलहाल दोनों 62 अर्धशतकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं। बता दें कि मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा आईपीएल अर्धशतक जड़ने के मामले में कोहली के बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 46 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली अभी तक मौजूदा सीजन में सात अर्धशतक जड़ चुके हैं।
गौरलतब है कि आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उसके पास टॉप 2 में लीग स्टेज खत्म करने का मौका होगा। गर आरसीबी की टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तो वह टॉप 2 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं अगर आरसीबी को पंजाब किंग्स को (नेट रनरेट 0.372) को पछाड़कर नंबर 1 पर पहुंचना है तो उन्हें एलएसजी को 34 रन से (200 रन बनाने के बाद) या 21 गेंद शेष रहते (200 रन देने के बाद) हराना होगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअगर आरसीबी की टीम लखनऊ से हार जाती है तो वह तीसरे नंबर पर लीग स्टेज खत्म करेगी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलेगी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi