Advertisement

IND vs AUS: विराट कोहली सबसे तेज 12000 वनडे रन पूरे करने के करीब,तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का WORLD RECORD

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 27 नवंबर से शुरू होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज से होगी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले पहले वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक खास वर्ल्ड...

Advertisement
Virat Kohli needs only 133 runs to become the fastest to 12000 ODI runs
Virat Kohli needs only 133 runs to become the fastest to 12000 ODI runs (Image Credit: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2020 • 12:14 PM

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 27 नवंबर से शुरू होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज से होगी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले पहले वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2020 • 12:14 PM

रनमशीन कोहली अगर इस मैच में 133 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 12000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

Trending

कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 248 मैचों की 239 पारियों में 59.33 की शानदार औसत से 11867 रन बनाए हैं, जिसमें 43 शतक औऱ 58 अर्धशतक शामिल हैं।  

फिलहाल वनडे में सबसे तेज 12000 रन (Fastest 12000 ODI Runs) बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 300 पारियों में 12 हजार रनों का आंकड़ा छूआ था। कोहली के पास उनसे 60 पारी कम में यह कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। 

वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने 12000 रन बनाने का कारनामा किया है। सचिन तेंदुलकर (18426), कुमार संगाकारा (14234), रिकी पोंटिंग (13704), सनथ जयसूर्या (13430) और महेला जयर्धने (12650) जैसे महान बल्लेबाजों ने ही आजतक यह मुकाम हासिल किया है। 
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 27 नवंबर को सुबह 9.10 बजे से खेला जाएगा।  
 

Advertisement

Advertisement