बांग्लादेश पर भारत की रिकॉर्डतोड़ जीत, कोहली ने एक साथ तोड़ा धोनी, गांगुली और अजहर का रिकॉर्ड Images (twiiter)
इंदौर, 16 नवंबर | विराट कोहली ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में अपने नेतृत्व में भारत को पारी और 130 रनों से जीत दिला कप्तान के तौर पर एक और रिकार्ड अपने नाम किया है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार पारी से टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। यह कोहली की कप्तान के तौर पर 10वीं पारी से जीत है।
उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा है।
धोनी ने नौ बार अपनी कप्तानी में भारत को पारी से जीत दिलाई थी। अजहर ने आठ बार जबकि गांगुली ने सात बार अपनी कप्तानी में भारत को इस तरह से जीत दिलाई थी।