Advertisement
Advertisement
Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने खेली थी 505 पारियां,रनमशीन कोहली ने इतनी पारियों में जड़ दिए 70 इंटरनेशनल शतक

24 नवंबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना 27वां शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 70 इंटरनेशनल शतक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 24, 2019 • 10:50 AM
Virat Kohli
Virat Kohli (IANS)
Advertisement

24 नवंबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना 27वां शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 70 इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

सचिन ने जहां अपने 70 इंटरनेशनल शतक जड़ने के लिए 505 पारियां खेली थी। वहीं कोहली ने ये कीर्तिमान सिर्फ 438 पारियों में ही बना दिया। वहीं रिकी पोटिंगे को 70 इंटरनेशनल शतक जड़ने में 649 पारियां लगी थी।  

Trending


कोहली पहली पारी में 136 रन बनाकर आउट हुए, जो एक डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी भी कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी 136 रन बनाए हैं। 

इसके अलावा बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतकों के मामले में भी कोहली ने पॉटिंग की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम बतौर कप्तान 41-41 इंटरनेशनल शतक हैं।

बता दें कि भारतीय टीम दो मैच की सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है और दूसरे टेस्ट में भी कोहली एंड कंपनी ने मजबूूत पकड़ बना ली है। भारत ने इसस पहले टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement