13 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम इंडिया जीत के लिए फेवरेट मानी जा रही है। इस सीरीज में अगर भारतीय टीम श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्विप कर देती है तो कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
इस सीरीज में 3-0 की जीत के साथ ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे। वह टीम इंडिया को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जिताने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें 21 में जीत हासिल की थी। वहीं विराट कोहली ने अब तक 29 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें 19 मैचों में जीत हासिल की है। अगर भारत इस सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर देता तो कोहली के नाम कप्तान के तौर पर 22 जीत दर्ज हो जाएंगे।
