Advertisement

विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर,बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बना सकते हैं बड़ा World Record

India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस मुकाबले...

Advertisement
विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बना सकते हैं बड़ा World Reco
विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बना सकते हैं बड़ा World Reco (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2024 • 04:09 PM

India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस मुकाबले के साथ कोहली की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी होगी, बता दें कि वह आखिरी टेस्ट साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे। इसके बाद कोहली ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ना खेलने का फैसला किया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2024 • 04:09 PM

27000 इंटरनेशनल रन

Trending

कोहली अगर इस मैच में 58 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 553 मैच की 591 पारियों में 26942 रन बनाए हैं। कोहली के नाम सबसे तेज 27000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का मौका होगा। 
इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ तीन क्रिकेटरों ने ही 27000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा औऱ रिकी पोंटिंग का नाम शुमार है। 

9000 टेस्ट रन

कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के लिए 152 रनों की दरकार है। उन्होंने अभी तक 113 टेस्ट की 191 पारियों में 8848 रन बनाए हैं। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने ही अभी तक भारत के लिए यह मुकाम हासिल कर पाए हैं। 

30 टेस्ट शतक

कोहली  ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 29 शतक जड़े हैं। अगर वह एक शतक जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मे मैथ्यू हेडन औऱ शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर पहुंच जाएंगे। 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
 

Advertisement

Advertisement