India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस मुकाबले के साथ कोहली की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी होगी, बता दें कि वह आखिरी टेस्ट साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे। इसके बाद कोहली ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ना खेलने का फैसला किया था।
27000 इंटरनेशनल रन
कोहली अगर इस मैच में 58 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 553 मैच की 591 पारियों में 26942 रन बनाए हैं। कोहली के नाम सबसे तेज 27000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का मौका होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ तीन क्रिकेटरों ने ही 27000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा औऱ रिकी पोंटिंग का नाम शुमार है।