Virat Kohli on the verge of creating history in first test vs west Indies (Image Source: Google)
भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार (12 जुलाई) से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे से शुरू होगा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सहवाग-विवियन रिचर्ड्स को पछाड़ने का मौका
कोहली अगर 108 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग औऱ विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ देंगे। कोहली ने 109 टेस्ट मैच की 185 पारियों में 8479 रन बनाए हैं, वहीं सहवाग के नाम 8586 रन और रिचर्ड्स के नाम 8540 रन दर्ज हैं।