भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह हाल ही में क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में नज़र आए। यहां वो माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बातचीत का हिस्सा बने थे। इसी बीच उनसे ये पूछा गया कि अगर उन्हें जो रूट और विराट कोहली में से किसी एक को अपनी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में चुनना हो तो वो किसे चुनेंगे?
जो रूट दुनिया के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टेस्ट बल्लेबाज हैं और हर सीरीज में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने सबसे लंबे प्रारूप में 34 शतकों सहित 12402 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, विराट पांच दिवसीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कोहली के आंकड़े पिछले कुछ मुकाबलों में खराब रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ उनका हालिया टेस्ट मैच भी साधारण रहा था। कोहली ने दो पारियों में 6 और 17 रन बनाए और आसानी से आउट हो गए।