खत्म नहीं हो रहा विराट कोहली का खराब दौर,अब ICC रैंकिंग में 6 साल बाद हुई ऐसी हालत (Image Source: Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले गए पुर्ननिर्धारित पांचवें टेस्ट मैच के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli Rankings) को नुकसान हुआ है और वह चार पायदान गिरकर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे।
नवंबर 2016 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हुए हैं।
शतक ठोकने वाले ऋषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो को फायदा हुआ है। पहली पारी में 146 रन और दूसरी पारी में 57 रन बनाने वाले पंत ने छलांग मारकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है। इस मैच से पहले वह दसवें नंबर पर थे।