Advertisement

विराट कोहली ने NZ के खिलाफ बिना बल्लेबाजी करे ही रचा इतिहास, एमएस धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ दिया

विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के टॉस के साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) का

Advertisement
विराट कोहली ने NZ के खिलाफ बिना बल्लेबाजी करे ही रचा इतिहास, एमएस धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ दिया
विराट कोहली ने NZ के खिलाफ बिना बल्लेबाजी करे ही रचा इतिहास, एमएस धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ दिया (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 17, 2024 • 10:00 AM

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के टॉस के साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि यह मुकाबला 16 अक्टूबर को शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। हालांकि मुकाबले की पहली पारी में कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 17, 2024 • 10:00 AM

इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के बाद कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के करियर का यह 536वां इंटरनेशनल मैच है। इस लिस्ट में उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2004 से 2019 तक भारत के लिए 535 इंटरनेशनल मैच खेले थे।  सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 1989 से 2013 तक भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

Trending

मौजूदा टीम में कोहली के बाद सबसे ज्यादा मैच रोहित शर्मा (486 मैच) और रविंद्र जडेजा (346 मैच) ने खेले हैं।

कोहली अपने इटंरनेशनल करियर में 27000 से ज्यादा रन बना चुके हैं औऱ उनके नाम 80 शतक दर्ज हैं। उन्होंने भारत के लिए 295 वनडे और 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि टी-20 फॉर्मेट से वह संन्यास ले चुके हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में वह संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर हैं। न्यूजलीडैं के खिलाफ इस मैच में उनके पास 9000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका होगा, इसके लिए उन्हें 53 रनों की दरकार है। भारक के लिए अभी तक इस आंकड़े तक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही पहुंचे हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस मुकाबले में उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरूआत की थी और 17 रन बनाए थे। इसके बाद 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। 

Advertisement

Advertisement