भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के टॉस के साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि यह मुकाबला 16 अक्टूबर को शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। हालांकि मुकाबले की पहली पारी में कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के बाद कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के करियर का यह 536वां इंटरनेशनल मैच है। इस लिस्ट में उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2004 से 2019 तक भारत के लिए 535 इंटरनेशनल मैच खेले थे। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 1989 से 2013 तक भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
मौजूदा टीम में कोहली के बाद सबसे ज्यादा मैच रोहित शर्मा (486 मैच) और रविंद्र जडेजा (346 मैच) ने खेले हैं।