Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या विराट कोहली बनेंगे टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनर? एक नज़र आंकड़ों पर

विराट कोहली ने नंबर 3 पर खेलेते हुए टीम इंडिया के लिए ना केवल वनडे क्रिकेट में बल्कि टी-20 क्रिकेट में भी रनों का अंबार लगाया है।

Advertisement
Cricket Image for Virat Kohli Performance Analysis By Batting Position
Cricket Image for Virat Kohli Performance Analysis By Batting Position (virat kohli stats)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 11, 2022 • 06:36 PM

Virat Kohli Stats: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अक्टूबर माह से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है। टीम इंडिया क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले अपने प्लेइंग इलेवन को सेट करने में लगी हुई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को एशिया कप में भले ही शिकस्त मिली हो लेकिन, विराट कोहली का फॉर्म में वापस लौटना भारतीय खेमे के लिए राहत की बात है। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के अंतिम मैच में 61 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 11, 2022 • 06:36 PM

टी-20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर विराट का प्रदर्शन: 1000 से ज्यादा दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से निकला ये शतक बतौर सलामी बल्लेबाज आया है। ऐसे में फैंस और क्रिकेट के जानकार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि विराट को टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर ही खेलना चाहिए। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 9 मैच बतौर ओपनर खेला है जिसमें उनके बल्ले से 57.14 की औसत और 161.29 के स्ट्राइक रेट से 400 रन निकले हैं।

Trending

नंबर 3 पर खेले हैं ज्यादातर मैच: रिकॉर्ड की मानें तो विराट कोहली ओपनिंग करते हुए सबसे सफल रहे हैं। वहीं नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए विराट कोहली ने 67 पारियों में 54.65 की औसत और 135.07 के स्ट्राइक रेट से 2623 रन बनाए हैं। विराट कोहली अगर ओपनिंग नहीं करते हैं तो फिर उनके स्ट्राइक रेट में भारी गिरावट देखी गई है।

अन्य किसी पोजिशन पर नहीं हो पाए हैं फिट: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने नंबर-4 पर 17 बार बैटिंग की है जिसमें उनके बल्ले से 42.42 की औसत और 141.39 के स्ट्राइक रेट से 509 रन निकले हैं। वहीं नंबर 5 पर विराट कोहली एक बार तो नंबर 6 पर 2 बार बैटिंग कर चुके हैं। 

ओवरऑल टी-20 करियर पर एक नजर: विराट कोहली के टी-20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो पाएंगे कि बतौर ओपनर उनकी स्ट्राइक रेट और औसत उनके ओवरऑल करियर के स्ट्राइक रेट और औसत से बेहतर है। विराट कोहली ने 96 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 51.94 की औसत और 138.38 के स्ट्राइक रेट से 3584 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज IPL के खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए T 20 में हुए बुरी तरह से फ्लॉप

आईपीएल में भी बतौर ओपनर रहे हैं सफल: विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में आरसीबी के लिए 84 पारियों में ओपनिंग की है जिसमें उनके बल्ले से 41.86 की औसत और 134.54 के स्ट्राइक रेट से 2972 रन निकले हैं। विराट के बल्ले से आईपीएल में निकले 5 शतक भी ओपनिंग करते हुए ही आए हैं।

Advertisement

Advertisement