Virat Kohli Stats: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अक्टूबर माह से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है। टीम इंडिया क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले अपने प्लेइंग इलेवन को सेट करने में लगी हुई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को एशिया कप में भले ही शिकस्त मिली हो लेकिन, विराट कोहली का फॉर्म में वापस लौटना भारतीय खेमे के लिए राहत की बात है। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के अंतिम मैच में 61 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली।
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर विराट का प्रदर्शन: 1000 से ज्यादा दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से निकला ये शतक बतौर सलामी बल्लेबाज आया है। ऐसे में फैंस और क्रिकेट के जानकार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि विराट को टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर ही खेलना चाहिए। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 9 मैच बतौर ओपनर खेला है जिसमें उनके बल्ले से 57.14 की औसत और 161.29 के स्ट्राइक रेट से 400 रन निकले हैं।



