'मैं मज़ाक नहीं कर रहा था', बेन स्टोक्स की सेंचुरी देखकर विराट कोहली ने भी की तारीफ (Image Source: Google)
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पांचवें दिन बेन स्टोक्स के शतक के बावजूद इंग्लिश टीम 81.3 ओवर में 327 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
हालांकि, आखिरी दिन जिस तरह से बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी की उसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। स्टोक्स ने 214 गेंदों पर शानदार 155 रन बनाए और एक समय तो वो अकेले दम पर ये मैच इंग्लैंड को जितवाते दिख रहे थे लेकिन जब वो आउट हुए तो इंग्लैंड की हार तय हो गई। हालांकि, उन्होंने ये ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया।