Advertisement

ऐसा नहीं देखा... करामाती खान के फैन बन गए विराट कोहली; पकड़ा था करिश्माई कैच

राशिद खान ने काइल मेयर्स का एक करिश्माई कैच पकड़ा जिसके बाद विराट कोहली खुद को राशिद की तारीफ करने से रोक नहीं सके।

Advertisement
Cricket Image for ऐसा नहीं देखा... करामाती खान के फैन बन गए विराट कोहली; पकड़ा था करिश्माई कैच
Cricket Image for ऐसा नहीं देखा... करामाती खान के फैन बन गए विराट कोहली; पकड़ा था करिश्माई कैच (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 08, 2023 • 02:56 PM

Rashid Khan Catch: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुके हैं, लेकिन यह खिलाड़ी सिर्फ गेंदबाज़ी से ही करामात नहीं करता बल्कि अपनी बैटिंग और फील्डिंग से भी सभी के होश उड़ा देता है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार करामाती खान ने रनों का अंबार लगाने वाले स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के होश उड़ाए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 08, 2023 • 02:56 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, बीती शाम (रविवार) गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने थी यहां राशिद खान ने विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज़ काइल मेयर्स का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। राशिद का कैच इतना शानदार था कि चारों तरफ इसकी चर्चाएं हुई और विराट कोहली भी खुद को राशिद की तारीफ करने से रोक नहीं सके।

Trending

राशिद का करिश्माई कैच देखकर विराट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अफगानी खिलाड़ी की तारीफ की। विराट ने राशिद की कैच लेते हुए तस्वीर अपनी स्टोरी पर लगाई और लिखा, 'मैंने अब तक जितने भी कैच देखे उनमें से एक सबसे बेहतरीन कैच। शानदार राशिद खान।' विराट कोहली के रिएक्शन से यह साफ है कि यह सुपर फिट खिलाड़ी भी राशिद की चुस्ती से काफी प्रभावित हुआ है।

बता दें कि GT vs LSG मैच पर विराट कोहली ने करीब से नज़रें बनाई हुई थी। मैच के दौरान विराट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखे। कोहली ने सिर्फ राशिद खान की ही तारीफ नहीं की, बल्कि वह ऋद्धिमान साहा की तूफानी बल्लेबाज़ी देखकर भी खुद को साथी खिलाड़ी की तारीफ करने से नहीं रोक सके। बता दें कि यह मैच गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीता है।

Also Read: IPL T20 Points Table

पॉइंट्स टेबल का हाल: गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ अब 16 अंक हासिल कर लिये हैं। वह 11 मैचों में 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (11 मैचों में 6 जीत) लखनऊ सुपर जायंट्स (11 मैचों में 5 जीत), और राजस्थान रॉयल्स (11 मैचों में 5 जीत) दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद है। पॉइंट्स टेबल के आखिर यानी 9वें और 10वें पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है। इन दोनों ही टीमों ने 10 मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीते हैं।

Advertisement

Advertisement