Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने रांची टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

रांची, 20 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रांची टेस्ट मैच में अंतिम दिन अच्छी टक्कर दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में

Advertisement
Virat Kohli Praises Shaun Marsh, Peter Handscomb For Averting Australian Defeat
Virat Kohli Praises Shaun Marsh, Peter Handscomb For Averting Australian Defeat ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 20, 2017 • 10:20 PM

रांची, 20 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रांची टेस्ट मैच में अंतिम दिन अच्छी टक्कर दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 20, 2017 • 10:20 PM

ऑस्ट्रेलिया टीम ने रविवार का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 23 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम के लिए पांचवें और अंतिम दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने भोजनकाल तक अपने दो और विकेट गंवा दिए ऐसे में परिणाम भारत के पाले में नजर आ रहा था, लेकिन भोजनकाल के बाद शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शतकीय साझेदारी कर मेहमान टीम की पारी को संभाला और मैच ड्रॉ कर लिया। 

Trending

इस मैच में आए उतार-चढावों के बारे में कोहली ने कहा, "भोजनकाल तक मैच पर हमारा दबदबा साफ नजर आ रहा था और हमने टीम को एक अच्छे स्तर पर पहुंचा दिया था। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करना और उसके बाद पं्रतिद्वंद्वी टीम को अधिक रन बनाने से न रोक पाना आसान नहीं होता। हमने इसके बाद भी अच्छी वापसी की और ऐसे में लोकेश राहुल और मुरली विजय ने टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन रिद्धिमान साहा और चेतेश्वर पुजारा की साझेदारी अद्वितीय थी। मैंने अब तक की सबसे शानदार साझेदारी की है।"

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

कोहली ने कहा, "हमने दबदबा कायम रखने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी और कड़ी प्रतिद्वंद्विता दिखाई। इसका श्रेय हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श को देना चाहूंगा कि उन्होंने अपनी टीम को एक बार फिर मजबूत बनाया और मैच ड्रॉ किया। मेहमान टीम ने अच्छी टक्कर दी।"

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement