विराट कोहली ने शाम के समय शमी के साथ किया अभ्यास
कोलकाता, 20 नवंबर| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच से दो दिन पहले बुधवार को मोहम्मद शमी की गेंदों पर फ्लाड लाइट में अभ्यास किया। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां
कोलकाता, 20 नवंबर| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच से दो दिन पहले बुधवार को मोहम्मद शमी की गेंदों पर फ्लाड लाइट में अभ्यास किया। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दिन-रात प्रारूप में टेस्ट मैच खेला जाना है जो शुक्रवार से शुरू होगा।
दिन-रात टेस्ट में ढलती शाम के समय जब फ्लट लाइट चालू हो जाती हैं, उस समय बल्लेबाजों को आने वाली परेशानी को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस 'ट्विलाइट जोन' से सामंजस्य बैठाने को लेकर काफी चर्चा हुई है।
Trending
भारत के कुछ खिलाड़ियों, जिन्होंने दिन-रात प्रारूप में दलीप ट्रॉफी खेली है, ने इस ट्विलाइट में गुलाबी गेंद को देखने में आने वाली समस्या के बारे में बातें कहीं थीं जिसमें चेतेश्वर पुजारा भी थे। इनका कहना था कि इस दौरान गेंद नारंगी रंग की दिखाई पड़ती है।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा था, "गेंद पर एक सतह ज्यादा होती है। मैंने गुलाबी गेंद से अभी तक एक भी गेंद नहीं फेंकी है। बस देखा है। कई बार मैं समझ नहीं पाता हूं कि यह नारंगी है या गुलाबी।"
भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को तीन दिन में ही हरा दिया था। टीम इसके बाद इंदौर में ही रुकी रही और गुलाबी गेंद से अभ्यास किया।
ईडन गार्डन्स में कोहली शाम के समय शमी की गेंदों पर अभ्यास करते हुए देखे गए। जाहिर तौर पर कोहली की कोशिश इस समय बल्लेबाजों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने की थी।