Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली ने अपने फैन्स के नाम एक खास संदेश दिया साथ ही कप्तानी को लेकर किया ये खुलासे

19 दिसंबर,चेन्नई (CRICKETNMORE)।  विराट कोहली की कप्तानी में भारत की टीम लगातार इतिहास बनाते जा रही है। कोहली की कप्तानी में अबतक भारत ने 21 टेस्ट मैच मे 13 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement
विराट कोहली ने अपने फैन्स के नाम एक खास संदेश, अपने कप्तानी को लेकर किया ये सन
विराट कोहली ने अपने फैन्स के नाम एक खास संदेश, अपने कप्तानी को लेकर किया ये सन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 19, 2016 • 09:40 PM

19 दिसंबर,चेन्नई (CRICKETNMORE)।  विराट कोहली की कप्तानी में भारत की टीम लगातार इतिहास बनाते जा रही है। कोहली की कप्तानी में अबतक भारत ने 21 टेस्ट मैच मे 13 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। वनडे में कोहली के नेतृत्व में खेलगें धोनी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 19, 2016 • 09:40 PM

अभी हाल ही में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है। इससे पहले कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को पछाड़ चुकी है।

Trending

PHOTOS: इन क्रिकेटरों की वाइफ है काफी खूबसूरत, अदाएं देखकर दिवाने हो जाएगें

कोहली ना सिर्फ अपनी कप्तानी से कमाल कर रहे हैं बल्कि बल्लेबाजी में भी बराबर योगदान देकर शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान कोहली ने एक साक्षात्कार में पहली बार भारत का कप्तान बननें पर अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा है कि जब पहली बार मुझे भारत की कप्तानी करने का मौका मिला तो मैं घबड़ारा हुआ था।

तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर के बारे में जाने 10 रोचक बातें जिसे जानना बेहद जरूरी है

कप्तान बननें के बाद जब पहली बार साल 2014 में एडियलेड में टीम मीटिंग में टीम के सदस्यों से बात करने से पहले मैं पूरी तरह से नर्वस था। लेकिन जब मैनें अपने टीम  के सभी खिलाड़ियों से बात की तो मुझमें काफी आत्मविश्वास आय़ा। टीम मीटिंग के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं कप्तानी कर सकता हूं।

BREAKING: आईपीएल 2017 से इस आईपीएल टीम ने 5 बड़े खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

इसके साथ – साथ कोहली ने ये भी स्वीकारा कि शुरुआत में अपने करियर में मैनें काफी गलतियां की है जिसे बाद में मैनें सुधार लिया है। उन गलतियों से मैनें काफी कुछ सीखा । कोहली ने अपनी शुरुआत के कप्तानी के दिनों के बारे मे बताया कि पहले मेरे पास प्लान बी नहीं हुआ करता था जिससे मैच के मध्य में काफी मुश्किलात हालात पैदा हो जाते थे।

करूण नायर की पारी देखकर इमोशनल हुए कपिल देव, मैच के बाद रो पड़े: VIDEO

कोहली ने बताया कि मेरी टीम में हर एक खिलाड़ी कप्तान है और मुझे लगता है कि हर एक खिलाड़ी कप्तान की सोच रखता है। अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कोहली ने कहा कि मेरे टीम में हर एक खिलाड़ी एक दूसरे का मनौबल बढ़ाने की सोच रखता है।

अश्विन बने कपिल देव से बडे ऑलराउंडर , रच डाला टेस्ट क्रिकेट का यह बड़ा कारनामा

कप्तान के तौर पर कोहली ने बताया पहली बार कप्तानी का दबाव उस वक्त ज्यादा झेलनी पड़ी थी जब टीम को चुनना था । मुश्किल ये थी कि टीम में चुनने लायक सभी खिलाड़ी थे लेकिन सबसे कठीन काम उनमें से अंतिम ग्यारह खिलाड़ी को चुनना होता है।

यहां देखिए कोहली ने कैसे बताई अपने कप्तान बननें की कहानी...

Advertisement

TAGS
Advertisement