हांगकांग पर पाकिस्तान की जीत ने भारत बनाम पाकिस्तान के दूसरे मैच का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। दो हफ्ते में दो बार एशिया कप 2022 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। इस अहम मुकाबले से पहले विराट कोहली ने खुद को परखने का फैसला किया। दुबई में ICC क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में विराट कोहली एक अलग लेवल की ट्रेनिंग करते हुए नजर आए जैसा पहले कभी नहीं देखा गया था।
विराट कोहली को इस खास ट्रेनिंग में हाई एल्टिट्यूड वाले फेस मास्क में देखा गया। ये आम मास्क नहीं था ये स्पेशल मास्क था जो आपको यह महसूस कराता है कि पहाड़ियों में कैसा माहौल होगा। जहां हवा का दबाव कम होता है और सांस लेना भी मुश्किल होता है। कोहली अक्सर ऐसे मास्क जिम में ट्रेनिंग के दौरान ही पहनते हुए नजर आए थे।
विराट कोहली ने मैदान पर शॉर्ट स्प्रिंट किया। उन्होंने एक स्प्रिंट पूरा किया 30 सेकंड का ब्रेक लिया और फिर से स्प्रिंट किया। ये एक कार्डियो गतिविधि है जो हृदय और फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाती है। विराट कोहली का मास्क अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ियों पर माहौला वाली स्थिति के लिए था। जब ऐसी स्थिति पैदा हो जहां ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो जाती है और बहुत सीमित मात्रा वह फेफड़ों में प्रवेश करती है।