Advertisement
Advertisement
Advertisement

'जो कमाऊ पूत होता है वही लाडला होता है', मोहम्मद हफीज को हुई भारत से जलन

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा है कि इंडिया की जो इंटरनेशनल क्रिकेट में इतनी ताकत है वो सिर्फ और सिर्फ उसके पैसों की वजह से है ना कि उसके खेल की वजह से।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 03, 2022 • 18:07 PM
Cricket Image for Mohammad Hafeez Controversial Remark About Bcci
Cricket Image for Mohammad Hafeez Controversial Remark About Bcci (Mohammad Hafeez)
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट को लेकर एक विवादित कमेंट किया है। मोहम्मद हफीज का मानना है कि क्रिकेट में पैसों के कारण टीम इंडिया को विश्व क्रिकेट में तरजीह दी जाती है। हफीज के अनुसार पाकिस्तान सहित बाकी इंटरनेशनल टीमों से अलग व्यवहार किया जाता है। ताकत और पैसे के कारण बीसीसीआई ने विश्व क्रिकेट में मजबूत पैर जमा लिए हैं।

मोहम्मद हफीज ने इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में बोलते हुए कहा, 'मैं इतना ज्यादा नहीं जानता लेकिन, मैं इतना जरूर जानता हूं कि हमारे यहां जो कमाऊ पूत होता है वो सबसे प्यारा होता है। सबसे लाडला होता है। उसकी चुम्मियां ज्यादा ली जाती हैं। तो इंडिया जो है वो एक पैसे कमाकर देने वाली कंट्री है।'

Trending


मोहम्मद हफीज ने आगे कहा, 'पूरी दुनिया यहां तक कि द्विपक्षीय सीरीज भी जब होती है अगर इंडिया का स्पॉन्सर जाए तो उसके वारे-न्यारे हो जाते हैं। ऐसी चीजों को नजरअंदाज करना काफी ज्यादा मुश्किल है। ये लाडले सिर्फ इस वजह से हैं क्योंकि ये ज्यादा पैसे कमाकर देते हैं।'

यह भी पढ़ें: 'औरतबाजों से नहीं बचती देश की गरिमा', मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के बड़बोले बोल

बता दें कि 41 साल के मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी-20 मैच खेले हैं। मोहम्मद हफीज बैटिंग के साथ ही गेंदबाजी से भी पाक टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलवा चुके हैं। मोहम्मद हफीज के नाम 13 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन हैं वहीं उन्होंने 253 इंटरनेशनल विकेट भी लिए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement