Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB के खिलाड़ी बजा रहे थे ताली, विराट कोहली दे रहे थे गाली, देखें VIDEO

विराट कोहली RCB को मिली जीत के हीरो साबित हुए लेकिन, आउट होने के बाद अंपायरिंग से हताश-निराश कोहली ने अपना आपा खो दिया और जमकर गालियां निकालीं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 10, 2022 • 12:05 PM
Virat Kohli reaction after LBW off Baby AB Dewald Brevis ball
Virat Kohli reaction after LBW off Baby AB Dewald Brevis ball (Virat Kohli angry)
Advertisement

विराट कोहली ने कप्तानी भले ही छोड़ दी हो लेकिन उनके तेवर जस के तस हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 48 रनों की उपयोगी पारी खेली और टीम को जीत दिलवाने में अहम योगदान दिया। हालांकि, जिस तरह वो बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्‍ड ब्रेविस की गेंद पर आउट हुए उसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। डेवाल्‍ड ब्रेविस ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली को आउट कर दिया जिसके बाद किंग कोहली का खून खौल उठा।

दरअसल, विराट कोहली के गुस्से के पीछे की वजह अंपायरिंग थी। 19वें ओवरी की पहली गेंद पर डेवाल्‍ड ब्रेविस ने विराट कोहली को छकाया और गेंद जैसे ही पैड पर लगी बेबी एबी ने जोरदार अपील की और ऑनफील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने विराट को आउट दे दिया। विराट ने बिना किसी देरी के रिव्यू लिया और इशारों-इशारों में कहा कि गेंद और उनके बल्ले से संपर्क हुआ है।

Trending


हालांकि,अल्‍ट्राएज में इस बात की पुष्टि ना हो सकी कि गेंद और बल्‍ले के बीच कोई संपर्क हुआ है। विराट कोहली को आउट दिया गया जिसके बाद आगबबूला हुए कोहली ने सबसे पहले गुस्‍से में उन्‍होंने अपना बल्ला मैदान पर मारा और उसके बाद दिल खोलकर गाली दी। विराट ने शानदार 48 रन बनाए थे इसलिए उनके टीम के साथी खिलाड़ी खड़े होकर उनके लिए ताली बजा रहे थे।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली नेट्स में भी हुए फेल, क्लीन बोल्ड होने के बाद झल्लाए, देखें VIDEO

लेकिन, गुस्से से लाल विराट डगआउट में जाते-जाते अंत तक बड़बड़ाते रहे और अंपायरिंग पर अपना गुस्सा उतारते हुए नजर आए। विराट कोहली को जिस तरह से आउट दिया गया उसके बाद फैंस का भी गुस्सा फूटा था। बहरहाल, विराट के आउट होने से उनकी टीम को कोई फर्क नहीं पड़ा और RCB ने बड़ी ही आसानी से MI को 7 विकेट से हरा दिया।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement