Virat Kohli and Suryakumar Yadav: विराट कोहली टीम के साथी सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी देखने के बाद मंत्रमुग्ध नजर आए। सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में अर्धशतक बनाया और भारत को हांगकांग के खिलाफ 20 ओवरों में 192/2 का मजबूत स्कोर बनाने में मदद की। सूर्यकुमायर यादव 26 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे और विराट कोहली के साथ मिलकर 98 रनों की नाबाद साझेदारी की।
जहां पूरे भारत ने सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी का जश्न मनाया, वहीं इस पारी का सबसे ज्यादा लुफ्त उठाने वाले इंसान विराट कोहली थे। दूसरे छोर पर विराट कोहली के पास अपने साथी की पारी का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छी सीट मौजूद थी।
जब सूर्यकुमार ने आखिरी ओवर का चौथा छक्का लगाया तो कोहली ने आकर अपने साथी को हैरानी से देखा था। वहीं पारी समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार के सामने बो-डाउन किया और जैसे ही कोहली सूर्यकुमार की ओर बढ़ रहे थे कैमरे ने विराट कोहली को चेंज रूम की ओर इशारा करते हुए देखा।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 31, 2022
