दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली का बल्ला धोखा दे चुका है। पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद कप्तान विराट दूसरी पारी में भी सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन चले गए। इसके साथ ही उनके लिए साल 2021 का अंत भी बिना शतक के ही हुआ।
चौथे दिन लंच ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर युवा मार्को जान्सिन ने विराट कोहली को डी कॉक के हाथों कैच करवाया और विराट कोहली के 71वें शतक का इंतज़ार और भी लंबा कर दिया। विराट पिछले दो साल से अपने 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन ये इंतज़ार फिलहाल बढ़ता ही जा रहा है।
इस मैच की दूसरी पारी में जब विराट आउट होकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उन्हें बालकनी में लटके हुए चेहरे के साथ देखा गया। उनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। कोई भी भारतीय फैन विराट का ये वीडियो देखना पसंद नहीं करेगा लेकिन फिलहाल सच्चाई यही है कि विराट का खराब दौर अभी भी जारी है।
2021 Ended with Pain @imVkohli ! pic.twitter.com/B2uJ0sxIqP
— ABHISHEK BAMANAVAT (@CoverDrive001) December 29, 2021