Advertisement

VIDEO : ड्रेसिंग रूम में टूटे और बिखरे नज़र आए विराट, साल की आखिरी पारी में भी हुए फ्लॉप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली का बल्ला धोखा दे चुका है। पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद कप्तान विराट दूसरी पारी में भी सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 29, 2021 • 16:42 PM
Cricket Image for VIDEO : ड्रेसिंग रूम में टूटे और बिखरे नज़र आए विराट, साल की आखिरी पारी में भी हुए
Cricket Image for VIDEO : ड्रेसिंग रूम में टूटे और बिखरे नज़र आए विराट, साल की आखिरी पारी में भी हुए (Image Source: Google)
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली का बल्ला धोखा दे चुका है। पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद कप्तान विराट दूसरी पारी में भी सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन चले गए। इसके साथ ही उनके लिए साल 2021 का अंत भी बिना शतक के ही हुआ।

चौथे दिन लंच ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर युवा मार्को जान्सिन ने विराट कोहली को डी कॉक के हाथों कैच करवाया और विराट कोहली के 71वें शतक का इंतज़ार और भी लंबा कर दिया। विराट पिछले दो साल से अपने 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन ये इंतज़ार फिलहाल बढ़ता ही जा रहा है।

Trending


इस मैच की दूसरी पारी में जब विराट आउट होकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उन्हें बालकनी में लटके हुए चेहरे के साथ देखा गया। उनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। कोई भी भारतीय फैन विराट का ये वीडियो देखना पसंद नहीं करेगा लेकिन फिलहाल सच्चाई यही है कि विराट का खराब दौर अभी भी जारी है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

विराट कोहली सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में बिल्कुल एक ही अंदाज़ में आउट हुए। जो कहीं न कहीं उनकी तकनीक पर सवालिया निशान उठा रहा है। विराट के पास दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अभी भी 2 टेस्ट और तीन वनडे मैच बाकी हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका 71वां शतक फैंस को देखने को मिलता है या 2022 में भी ये इंतज़ार जारी रहता है।


Cricket Scorecard

Advertisement