Cricket Image for Virat Kohli Reaction On Fan Comment In His Instagram Post (virat kohli instagram)
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) सोशल मीडिया खासतौर से इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। केवल इंस्टाग्राम पर ही विराट कोहली को 224 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में विराट का कोई भी पोस्ट पलभर में वायरल हो जाता है और उसपर कमेंट की बाढ़ आ जाती है। विराट हर कमेंट का जवाब दें ऐसा संभव नहीं है लेकिन, अगर विराट ने किसी फैन के कमेंट का जवाब दिया है तो इसका मतलब साफ है कि फैन का कमेंट कुछ खास होगा।
दरअअसल, विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में विराट कोहली गजब की बॉडी में नजर आ रहे हैं। विराट के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए इमरान सरफराज नाम के एक यूजर ने लिखा, 'और तब लोग कहते हैं कि अगर आप मांस नहीं खाओगे तो फिर बॉडी नहीं बना सकते।'
