टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीर पोस्ट की है जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। वायरल हो रही तस्वरों में अनुष्का शर्मा स्विमवियर पहन पूल में उतरती हुई नजर आ रही हैं।
अनुष्का शर्मा नियॉन कलर के मोनीकॉन में बला की खूबसूरत लग रही हैं। अनुष्का शर्मा के बाल खुले हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है। एक्ट्रेस का ये हॉट अंदाज इंटरनेट पर धूम मचा रहा है वहीं पत्नी को देखकर विराट कोहली भी खुदको कमेंट करने से नहीं रोक पाए हैं।
अनुष्का शर्मा की फोटो पर विराट ने हार्ट वाली इमोजी पोस्ट करते हुए अपना प्यार जताया है। अनुष्का शर्मा की यह तस्वीर वायरल हो चुकी है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक इस फोटो को इंस्टाग्राम पर ही 25 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।