ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में चारों खाने चित्त करने के बाद भारत के सामने अब एडिलेड की चुनौती है। 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में दूसरा टेस्ट शुरू होने वाला है और टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट इसलिए भी मुश्किल होने वाला है क्योंकि ये डे-नाइट टेस्ट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम एडिलेड में 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और टीम को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि विराट कोहली का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी शानदार रहा है और उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट में पर्थ में शानदार शतक लगाकर अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी भी कर ली है। विराट ने पर्थ में अपना 30वां शतक जड़ा और आलोचकों को बता दिया कि उनमें अभी कितना दम बाकी है। कोहली का आक्रमण दूसरे टेस्ट में भी जारी रह सकता है क्योंकि इतिहास एडिलेड ओवल में उनके रनों की बरसात की गवाही देता है।
एडिलेड ओवल में विराट कोहली का रिकॉर्ड