साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलावर (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। कोहली रविवार (24 दिसंबर) सुबह वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी के साथ जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पहुंचे।
खबरों के अनुसार कोहली 19 दिसंबर को अपनी वाइफ और बेटी से मिलने लंदन गए थे। जिसके चलते वह भारतीय टीम का इंट्रा-स्कावड मैच नहीं खेल पाए। लेकिन अब वो लौट आए हैं। कोहली रविवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में भी शामिल हुए।
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्ची के साथ आज सुबह (8.35 दक्षिण अफ्रीका का समय) जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट पहुंचे। कुछ मीडिया वालों ने उनका वीडियो बनाया तो उन्होंने उसे डिलीट करने की रिक्वेस्ट की।
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) December 24, 2023
जो लिखूंगा वह सही होगा, चाहे वह किसी का भी मसला हो....किसी का भी हो...किसी का भी हो.... https://t.co/5ImigHcatw
बता दें कि कोहली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड के आराम मांगा था।
Virat Kohli watching Ro-hit Sharma bat in nets !!#RohitSharma pic.twitter.com/E9xVe2zYrf
— Krrishna dwivedi (@KAakrosh) December 24, 2023