सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं कोहली ()
नई दिल्ली, 18 मार्च| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने गुरुवार को कहा कि वह जब भी विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखते हैं तो उन्हें सचिन तेंदुलकर की याद आ जाती है। वॉ ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, "इस समय कोहली टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनका औसत 50 का है। मैं जब भी मैदान में उन्हें देखता हूं तो मुझे उनमें सचिन की झलक दिख जाती है।"
वॉ का मानना है कि कोहली भारत को वर्ल्ड टी-20 दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "अगर भारत को वर्ल्ड टी-20 जीतना है तो कोहली को काफी रन बनाने होंगे।"
वॉ का मानना है कि कोहली की आक्रामक शैली उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कई अच्छे खिलाड़ियों के समक्ष खड़ा करती है।