Advertisement

सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं कोहली : स्टीव वॉ

नई दिल्ली, 18 मार्च| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने गुरुवार को कहा कि वह जब भी विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखते हैं तो उन्हें सचिन तेंदुलकर की याद आ जाती है। वॉ ने स्पोर्ट्स टुडे

Advertisement
सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं कोहली
सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 18, 2016 • 11:36 AM

नई दिल्ली, 18 मार्च| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने गुरुवार को कहा कि वह जब भी विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखते हैं तो उन्हें सचिन तेंदुलकर की याद आ जाती है। वॉ ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, "इस समय कोहली टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनका औसत 50 का है। मैं जब भी मैदान में उन्हें देखता हूं तो मुझे उनमें सचिन की झलक दिख जाती है।" 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 18, 2016 • 11:36 AM

वॉ का मानना है कि कोहली भारत को वर्ल्ड टी-20 दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "अगर भारत को वर्ल्ड टी-20 जीतना है तो कोहली को काफी रन बनाने होंगे।" 

Trending

वॉ का मानना है कि कोहली की आक्रामक शैली उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कई अच्छे खिलाड़ियों के समक्ष खड़ा करती है। 

वॉ ने कहा, "कोहली काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी की तरह हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है और वह ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक भीड़ को भी पसंद करते हैं। कोहली शानदार खिलाड़ी है। बस सवाल यही बचा है कि क्या वह दबाव के समय अपने आप को शांत रख सकते हैं।" 

भारतीय टीम को वर्ल्ड टी-20 के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 47 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वॉ का मानना है कि भारत इस हार के बाद वापसी करेगा और बाकी मैचों में शानदार प्रदर्शन करेगा। 

वॉ ने कहा, "अगर आप भारतीय खिलाड़ियों से पूछेंगे कि क्या उन्हें टर्निंग पिच पर खेलने में दिक्कत होगी तो वह मना करेंगे क्योंकि वह इसके आदी हैं। मैं इसे हार का कारण नहीं मानता। हो सकता है कि वह न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए हों।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement