वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) क्रिकेट से पूरी तरह दूर हो चुके हैं। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से जाने जाने वाले क्रिस गेल ने दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल से तो साल 2021 के बाद से ही दूरी बना ली थी। हालांकि अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिस गेल से एक बार फिर आईपीएल में कमबैक करने की गुज़ारिश की है।
दरअसल, हाल ही में क्रिस गेल अपनी पुरानी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ड्रेसिंग रूम में उनसे मुलाकात करने पहुंचे। यहां विराट और गेल के बीच पुरानी केमिस्ट्री देखने को मिली। विराट गेल को देखकर इस कदर खुश हो गए कि उन्होंने यूनिवर्स बॉस से आईपीएल में वापसी के लिए रिक्वेस्ट कर दी।
विराट गेल को देखकर बोले, 'काका अगले साल वापसी करना। अब इंपैक्ट प्लेयर शुरू हो चुका है। अब आपको फील्डिंग करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।' इतना ही नहीं विराट ने उनके साथ खूब मस्ती की और फिर गेल को अपनी साइन जर्सी भी गिफ्ट कर दी। विराट ने गेल को ये भी बताया कि इस सीजन वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के (37) मारने वाले खिलाड़ी हैं।