सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों से मैच के बाद बिना हाथ मिलाए वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते नज़र आ रहे हैं। धोनी ऐसा बर्ताव नहीं करते, लेकिन जब उनके सब्र का बांध टूट जाता है तो थाला को भी गुस्सा आता है। ऐसा ही एम चिन्नास्वामी के मैदान पर देखने को मिला।
इंतजार कर रहे थे धोनी जश्न मना रहे थे आरसीबी के खिलाड़ी
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की थी और इसी के साथ प्लेऑफ का अपना टिकट भी पक्का कर लिया था। ऐसे में मैच जीतने के बाद भी वो काफी देर तक आपस में ही जश्न मनाते रहे।
Harsha Bhogle and Michael Vaughan were not happy with the RCB players for not shaking hands with MS Dhoni! pic.twitter.com/oPuu9YanE7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 19, 2024