TOXIC हैं RCB फैंस! फिर पार कर दी हदें, CSK फैन को घेरकर रुलाया; देखें VIDEO (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने बीते शनिवार (18 मई) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ये मैच जीतने के बाद आरसीबी फैंस खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो अपनी टीम की जीत सेलिब्रेट करते दिखे। इस बीच आरसीबी फैंस के ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें वो हदें पार करते हुए दिखे।
CSK फैन को घेरकर किया Troll
आरसीबी फैंस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक सीएसके फैन को घेरकर परेशान करते दिखे। आलम ये था कि सिर्फ एक अकेला व्यक्ति (सीएसके फैन) आरसीबी फैंस के झूंड के बीच फंसा दिखा। यहां आरसीबी फैंस कभी सीएसके फैन के चेहरे पर मज़ाक उड़ाते हुए हंसते तो तभी उसे गोद में उठाकर परेशान करते।