Advertisement
Advertisement
Advertisement

कागिसो रबाडा ने कहा था अपरिपक्व, अब कप्तान विराट कोहली ने कहा 'करारा' जबाव मिलेगा

6 जून। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबादा ने भारतीय टीम के कप्तान विराच कोहली को अपरिपक्व कहा था। कोहली ने मंगलवार को इसका जबाव देते हुए कहा कि वह आमने-सामने इस पर रबादा से मुखातिब होंगे। कोहली ने रबादा की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 05, 2019 • 02:15 AM
कागिसो रबाडा ने कहा था अपरिपक्व, अब कप्तान विराट कोहली ने कहा 'करारा' जबाव मिलेगा Images
कागिसो रबाडा ने कहा था अपरिपक्व, अब कप्तान विराट कोहली ने कहा 'करारा' जबाव मिलेगा Images (Twitter)
Advertisement

5 जून। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबादा ने भारतीय टीम के कप्तान विराच कोहली को अपरिपक्व कहा था। कोहली ने मंगलवार को इसका जबाव देते हुए कहा कि वह आमने-सामने इस पर रबादा से मुखातिब होंगे।

कोहली ने रबादा की तारीफ भी की है और उन्हें विश्व स्तर का गेंदबाज बताया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में भिड़ना है। 

Trending


मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "मैं रबादा के सामने कई बार खेला हूं। मुझे लगता है कि जिस चीज पर हमें बात करने की जरूरत होगी हम उस पर आमने-सामने बात कर लेंगे। मुझे इसके लिए प्रेस कान्फ्रेंस में जबाव देने की जरूरत नहीं है। वह विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। उनके पास ऐसी योग्याता हैे कि वह किसी भी दिन किसी भी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं।" अपनी टीम के बारे में कोहली ने कहा कि जाधव अब पूरी तरह से फिट हैं। उन्हें कंधे में चोट लग गई थी। 

कोहली ने कहा, "जाधव अब पूरी तरह से फिट हैं। रवींद्र जडेजा भी अब परिपक्वता से बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम जानते हैं कि हमने सभी क्षेत्र कवर कर लिए हैं। हम यहां हर परिस्थति में खेलने को तैयार हैं।"


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement