VIDEO : विराट को लेकर झूठ बोल गए सौरव गांगुली, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा राज़ से पर्दा
पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें चल रही थी और सभी फैंस खुद विराट के मुंह से सच सुनना चाहते थे। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले विराट
पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें चल रही थी और सभी फैंस खुद विराट के मुंह से सच सुनना चाहते थे। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान विराट ने एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसने क्रिकेट फैंस को हिला कर रख दिया। दरअसल, कुछ दिन पहले सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था कि उन्होंने खुद व्यक्तिगत तौर पर विराट से टी-20 फॉर्मैट की कप्तानी नहीं छोड़ने की बात कही थी। लेकिन अब विराट के बयान ने गांगुली को झूठा साबित कर दिया है।
Trending
विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे टी-20 फॉर्मैट की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए नहीं कहा गया था।'
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 15, 2021
.
.#Cricket #SAvIND #IndianCricket #SouravGanguly #ViratKohli pic.twitter.com/VVszh8Poh0
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
विराट के इस बयान ने इतना तो साफ कर दिया है कि किंग कोहली और बीसीसीआई के बीच काफी बड़ा कम्युनिकेशन गैप है। क्योंकि अगर ऐसा ना होता तो विराट सब के सामने इतना बड़ा बयान ना देते। विराट के इस बयान के बाद ये विवाद अब बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में अब फैंस को रोहित - विराट नहीं बल्कि विराट और गांगुली के बीच खटास बढ़ती दिख सकती है।
Virat Kohli V Sourav Ganguly #Crickettwitter #ViratKohli #SouravGanguly #Kohli #SAvIND pic.twitter.com/zpQwURwX6q
— Saurabh Tripathi (@SaurabhTripathS) December 15, 2021