विराट कोहली का खुलासा, बायोपिक में यह अभिनेता निभा सकता है उनका किरदार VIDEO Images (Twitter)
21 जून। विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके ऊपर कोई फिल्म बने तो कोई नया हीरो ही उनके किरदार को शायद निभा पाए। एक घड़ी के प्रमोशन के समय विराट कोहली से जब उनके ऊपर फिल्म बनानें को लेकर पूछा गया तो कोहली ने सीधे तौर पर कहा कि मेरे ऊपर फिल्म बनना ना के बराबर है।
कोहली ने आगे ये भी कहा कि अगर आगे जाकर कभी ऐसी बातें होती है तो कोई नया हीरो ही उनके किरदार को निभा सकता है। दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इसके- साथ कोहली ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब वो क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो घर पर काफी आलसी होकर रहते हैं। कोहली ने कहा कि घर में रहने के दौरान वो एक ही जगह पर घंटों बैठे रहते हैं।