Advertisement
Advertisement
Advertisement

आखिरकार विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया- 'चहल को वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं दी जगह'

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत होने ही वाली है। आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है और फैंस लगातार चहल को टीम में शामिल करने की बात

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 16, 2021 • 22:45 PM
Cricket Image for आखिरकार विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया- 'चहल को वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं द
Cricket Image for आखिरकार विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया- 'चहल को वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं द (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत होने ही वाली है। आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है और फैंस लगातार चहल को टीम में शामिल करने की बात कर रहे थे लेकिन अब खुद कप्तान विराट कोहली ने इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है।

भारतीय कप्तान ने भी माना कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टी 20 विश्व कप टीम से बाहर करना एक कठिन निर्णय था, लेकिन राहुल चाहर को चहल पर क्यों तरजीह दी गई है इसके पीछे भी एक वजह है।

Trending


विराट कोहली ने चहल के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, “ये एक मुश्किल कॉल था लेकिन हमने एक बड़े कारण से राहुल चाहर को टीम में शामिल करने का फैसला किया। उन्होंने पिछले कुछ सालों में आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की है। एक व्यक्ति जो तेज गेंदबाजी करता है, उसने वास्तव में श्रीलंका में और इंग्लैंड के खिलाफ घर में भी अच्छा प्रदर्शन किया, वो ऐसा बॉलर था जिसने उन कठिन ओवरों को फेंका।”

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि इस टूर्नामेंट में विकेट धीमे और धीमे होते जा रहे हैं, इसलिए तेज गति से गेंदबाजी करने वाले बल्लेबाजों को हवा देने वालों की तुलना में ज्यादा कामगर साबित होंगे। एक लेग स्पिनर के रूप में स्वाभाविक रूप से राहुल के पास वो ताकत है। वो ऐसा व्यक्ति है जो हमेशा विकेटों पर आक्रमण करता है, यही वो कारण है जिसने चीज को उसके पक्ष में झुका दिया। विश्व कप की टीम चुनना हमेशा मुश्किल होता है और आप हमेशा उस टीम में हर किसी को नहीं रख सकते।”


Cricket Scorecard

Advertisement