VIDEO: विराट कोहली ने ऋषभ पंत को उकसाया, कहा- धोनी जैसा विकेटकीपर टीम इंडिया को मिला ही नहीं
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मजाकिया अंदाज में उकसाते हुए नजर आए हैं। पंत जो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है उन्हें...
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मजाकिया अंदाज में उकसाते हुए नजर आए हैं।
पंत जो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल क्वालीफायर-2 में हार झेलनी पड़ी, जिसके चलते वह थोड़े उदास हो गए। टी-20 के अधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्टस ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कप्तान कोहली पंत के आत्मविश्वास को बढ़ाते नजर आ रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे है कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय टीम को कोई विकेटकीपर नहीं मिला, जो छक्का लगाकर वर्ल्ड कप जीता सके।
Trending
पंत ने अपने बल्लेबाजी के बारे में बता रहे थे तभी कोहली ने उन्हें याद दिलाया की उनके पास काफी विकेटकीपर और कहा कि आपको विकेटकीपिंग पर ध्यान देने की जरुरत है।
कोहली ने कहा, मैच में हम ज्यादा छक्के लगाएंगे, तभी मैच जीत पाएंगे।
ऋषभ ने जबाव देते हुए कहा, भाईया आप चिंता मत कीजिए मैं हर रोज प्रैक्टिस कर रहा हूं। ये मत भूलिए कि भारत के एक विकेटकीपर ने ही छक्का लगाकर मैच जिताया था।
इस पर कोहली ने जवाब देते हुए कहा, कि पर भारत को धोनी जैसा विकेटकीपर अभी तक मिला नहीं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
भारत को 18 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाभ दो अभ्यास मैच खेलने है जिसके बाद भारत 24 अक्टूबर को अपनी टी-20 वर्ल्ड कप की अभीयान को पाकिस्तान के खिलाफ शुरु करेगा।