खुशखबरी! T20 World Cup में विराट करेंगे ओपनिंग, लेकिन टीम से बाहर हो जाएगा ये धाकड़ बल्लेबाज़ (Virat Kohli)
ICC का मेगा इवेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है। भारतीय चयनकर्ता जल्द ही टूर्नामेंट के लिए इंडियन टीम की घोषणा कर सकते हैं। इसी बीच अब इंडियन टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन इस वजह से यशस्वी जायसवाल को पत्ता टीम से कट सकता है।
ओपनिंग करेंगे विराट कोहली
बीते समय में ऐसी कई खबरें सामने आई कि बीसीसीआई विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चयन करने के लिए नहीं देख रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि चयनकर्ताओं का मानना था कि विराट टी20 फॉर्मेट में धीमी बैटिंग कर रहे हैं, लेकिन विराट ने एक बार फिर चयनकर्ताओं को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है।