खुलासा: कोहली के इस शतकीय पारी से खासा लगाव है सौरव गांगुली को
18 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKTNMORE)। भारत के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर कोहली से मोहित हो गए हैं। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में कोहली ने 85 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी।
18 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKTNMORE)। भारत के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर कोहली से मोहित हो गए हैं। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में कोहली ने 85 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। अपने 85 रन की पारी में कोहली ने कई शानदार शॉट खेले जिससे क्रिकेट फैन्स से लेकर क्रिकेट पंडित मंत्रमुग्ध हो गए।
OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
भारत के महान कप्तान रहे सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम में जब उनसे पुछा गया कि कोहली के 25 शतक में से आपका सबसे फेवरेट शतक कौन सा है तो इस सवाल के जबाव में गांगुली ने कहा कि जब आपके खाते में 25 शतक होते हैं तो किसी एक शतक को चुनना काफी मुश्किल होता है।
Trending
युवराज की मां का अकांक्षा को जोरदार जबाव, बिग बॉस से बाहर आ सकती हैं अकांक्षा
यह थोड़ा मुश्किल है क्योंकि कोहली के बल्ले कई शानदार पारियों निकली है। गांगुली ने वैसे कोहली के उस शतक को याद किया जब साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ नॉट आउट 133 रन की पारी खेली थी। इस शतक के बारे में गांगुली ने बताया कि कम उम्र में कोहली ने जिस तरह से श्रीलंका के धाकड़ गेंदबाज मलिंगा का सामना किया था वो शानदार और काबिलेतारीफ थी।
BREAKING: गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा की वापसी, फिर से दिखेंगे क्रिकेट के मैदान पर
इसके अलावा गांगुली ने कोहली के बारे में कहा कि जो भी शतक कोहली ने लगाया उस मैच में ज्यादातर भारत को जीत मिली है। जिससे कोहली के द्वारा खेला गया हर एक शतक अपनी इंपोर्टेंस रखता है।
BREAKING: दूसरे वनडे में सुरेश रैना की वापसी, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
सौरव गांगुली ने आगे कहा कि कोहली वनडे का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है।