21 मार्च, नई दिल्ली। शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑन फील्ड फील्ड पर एंडॉर्समेंट के मामले में लिमिटेड ओवर गेम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है। जमकर रन बरसा रहे कोहली के बैट ने पैसों की कमाई के मामले में धोनी के बैट को हरा दिया है। धोनी अपने बैट पर स्पार्टन का स्टीकर लगाने के लिए 6 करोड़ रूपए लेते हैं वहीं कोहली को इसके लिए मशहूर टायर कंपनी एमआरएफ से 8 करोड़ रुपए मिल रहे हैं।
टेस्ट कप्तान कोहली फील्ड पर कपड़े जूते औऱ अन्य चीजें एंडॉर्स करने के लिए 2 करोड़ अलग से लेते हैं। जबकि टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी इस मामले में उनके आसपास भी नहीं हैं।
लेकिन धोनी आउट फील्ड एंडॉर्समेंट (टीवी कमर्शियल और अन्य एंडॉर्समेंट) के मामले में अभी भी कोहली से आगे हैं। आउट फील्ड एंडॉर्समेंट के लिए धोनी 8 करोड़ रूपए लेते हैं जबकि कोहली को 5 करोड़ रूपए मिलते हैं।