टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने भरी हुंकार, बोले - 'अब मैं गेम को...'
विराट कोहली अपने खराब दौर से उभर चुके हैं। विराट का कहना है कि अब वह गेम को फिर इन्जॉय करने लगे हैं और उन पर हर मैच में बड़े रन बनाने का प्रेशर भी नहीं है।
विराट कोहली का फॉर्म इंडियन टीम के लिए परेशानी की वज़ह बना हुआ था, लेकिन एशिया कप में उन्होंने धमाकेदार वापसी की। 71वां शतक जड़ने के बाद विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में 63 रन ठोके। टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज़ से यह इंडियन टीम के लिए शुभ संकेत हैं। इसी बीच स्टार खिलाड़ी ने भी बड़े टूर्नामेंट से पहले हुंकार भरी है।विराट ने खुद कहा कि अब वह पॉजिटिव माइंड सेट में वापस आ चुके हैं और अपनी बैटिंग को खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं।
हैदराबाद में शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद विराट कोहली बोले, 'मैं अपनी बैटिंग और प्रैक्टिस सेशन को एन्जॉय कर रहा हूं। आज(तीसरा टी20) मैं टीम से 30 मिनट पहले ग्राउंड पहुंच गया था। मैंने एक लंबा नेट सेशन लिया। मैं अब अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत कर रहा हूं।'
Trending
उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, 'मैं जिम और प्रैक्टिस करने के लिए भी उत्साहित रहता हूं। मुझे पता है पिछले मुकाबले में मैंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने दो जरूरी बाउंड्री मारी इसलिए मैं अपने योगदान से खुश हूं। मैं निराश नहीं हो रहा कि मैं हर बार बड़े रन नहीं बना पा रहा। मैं अपने स्पेस में रहने की कोशिश कर रहा हूं।'
I am enjoying my process at the moment: @imVkohli
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
Scorecard https://t.co/xVrzo737YV #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/7JlLTyDj6y
Also Read: Live Cricket Scorecard
विराट कोहली के बयान से यह साफ हो चुका है कि वह एक बार फिर मैदान में क्रिकेट को इन्जॉय कर रहे हैं। विराट पर बड़े रन बनाने का प्रेशर भी नज़र नहीं आ रहा है जिसका असर उनकी बैटिंग में भी देखा जा सकता है। सीरीज के अंतिम मैच में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 63 रन बनाए थे। विराट की फॉर्म सभी विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी है।