X close
X close

'विराट कोहली 50 शतक और बनाएगा', क्या सच होगी भज्जी की भविष्यवाणी ?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाकर विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय शतकों की गिनती को 75 तक पहुंचा दिया है और अब ऐसा लग रहा है कि वो आने वाले कुछ सालों में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 15, 2023 • 13:41 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली एक बार सुर्खियों में हैं। अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में विराट ने 186 रनों की शतकीय पारी खेली थी और ये उनके करियर का 75वां अंतरराष्ट्रीय था जबकि टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 28वां टेस्ट शतक था। विराट ने पिछले कुछ महीनों में तीनों फॉर्मैट्स में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी कर ली है और अब एक बार फिर से ऐसा लग रहा है कि वो महान सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

हालांकि, इस बीच भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। हालांकि, ये भविष्यवाणी सच होगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन भज्जी का ये बयान फिलहाल काफी लाइमलाइट में है। भज्जी ने कहा है कि विराट कोहली महान सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तो तोड़ ही सकते हैं लेकिन यहां से वो 50 शतक और बना सकते हैं।

Trending


हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा, ‘ये संभव है कि विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इस समय विराट कोहली की उम्र और फिटनेस को देखकर मुझे लग रहा है कि वो 100 से भी ज्यादा शतक लगा सकते हैं। वो अभी सिर्फ 34 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस किसी 24 साल के खिलाड़ी जैसी है। वो पहले ही 75 शतक लगा चुके हैं और जैसे वो खेल रहे हैं मुझे लगता है कि वो कम से कम 50 शतक और लगा सकते हैं।'

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भज्जी ने कहा, 'आप सोच रहे होंगे कि मैं तो बहुत ज्यादा बोल रहा हूं, लेकिन वो विराट कोहली है, वो ये कर सकते हैं। इस समय बाकी सब विराट से बहुत पीछे हैं, मुझे नहीं लगता कि वो यहां से रुकने वाला है। वो ब्रेक से लौटने के बाद से पांच शतक लगा चुके हैं। मेरा मानना है कि काफी हद तक पुराने विराट कोहली की वापसी हो चुकी है।'