विराट कोहली ने निकाली जोफ्रा आर्चर की हेकड़ी, एक मैच में ही हालत कर दी पतली
आईपीएल 2023 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। इस मैच में कोहली ने अविजित 82 रन बनाए।
आईपीएल 2023 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया है। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे फाफ डु प्लेसिस की टीम ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 73 रनों की पारी खेली जबकि विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली।
इस मैच में विराट कोहली ने अपनी क्लास दिखाते हुए मुंबई के सभी गेंदबाजों की कुटाई की। खासकर फैंस जोफ्रा आर्चर और विराट कोहली की बैटल देखने के लिए बेताब थे लेकिन मैच खत्म होते-होते ये बैटल भी विराट कोहली एकतरफा अंदाज में जीत गए। विराट कोहली ने इस मैच में जोफ्रा आर्चर पर भी रहम नहीं दिखाया और उनकी तूफानी गेंदों पर भी चौके-छक्कों की बारिश कर दी।
Trending
इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने अपने कोटे के चार ओवरों में बिना विकेट लिए 33 रन लुटाए और मज़े की बात ये रही कि इन 33 रनों में से आर्चर को 28 रन तो विराट कोहली ने ही मारे। इससे पहले जोफ्रा आर्चर को एक टी-20 मैच में किसी भी बल्लेबाज ने इतने रन नहीं मारे थे ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विराट कोहली इस मैच में किस लय में नजर आए।
Virat Kohli has hit 28 runs against Jofra Archer today, which is the most by a batter against Archer in a T20 game. #RCBvsMI #IPL2023
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 2, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
विराट कोहली ने अंत तक नाबाद रहते हुए 49 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली। विराट ने इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए। आरसीबी ने इस सीजन में भी जीत के साथ शुरुआत की है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस मूमेंटम को कब तक जारी रखते हैं। इस मैच को 16.2 ओवर में जीतकर आरसीबी ने अपने नेट रनरेट को भी बेहतर कर लिया है ऐसे में इस टीम को रोकना बाकी टीमों के लिए आसान नहीं होने वाला है।