विराट कोहली करीब 14 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ सकता है। लिस्ट ए क्रिकेट में कोहली ऐतिहासिक आंकड़े के बेहद करीब खड़े हैं, जिसे अब तक सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज हासिल कर पाया है। अब सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि कोहली इस मौके को कैसे यादगार बनाते हैं।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे। कोहली करीब 14 साल बाद इस प्रतिष्ठित घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2009-10 सीजन में दिल्ली की कप्तानी भी की थी।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उतरते ही विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में 15999 रन बना चुके हैं और जैसे ही वह 1 रन बनाएंगे, 16000 रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में यह आंकड़ा छूने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।