विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रचेंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर औऱ धोनी की रिकॉर्ड लिस् (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli 500th Match) के पास गुरुवार (20 जुलाई) से वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता कोहली ने पहले टेस्ट मैच में 76 रन की शानदार पारी खेली थी।
500 इंटरनेशनल मैच
कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह 500वां मुकाबला होगा। वह इंटरनेशनल में 500 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले भारत के तीसरे औऱ दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ने ही यह कारनामा किया है। कोहली ने अब तक 110 टेस्ट,274 वनडे औऱ 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।