विराट कोहली, शिखर धवन ()
26 फरवरी। भारत की टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीसरा टी- 20 मैच 7 रन से जीतकर सीरीज 2- 1 से अपने नाम करने में सफलता पाई। तीसरे टी- 20 में सुरेश रैना ने कमाल का ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
आपको बता दें कि तीसरा टी- 20 मैच भारत के रेगुलर कप्तान कोहली चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। कोहली की जगह तीसरे टी- 20 में रोहित शर्मा ने कप्तानी की।
भले ही विराट तीसरे टी- 20 में मैदान पर नहीं उतरे लेकिन अपनी मौजूदगी उन्होंने जरूर पेश की। जब भारत की टीम विजेता बनी तो उस पल भी कोहली पवेलियन में सबसे ज्यादा जोश में दिखाई दिए जिसे देखकर हर क्रिकेट फैन्स अपनी सीट से उछल गया था।