Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO जब अपने प्यारे दोस्त 'गब्बर' का खास ख्याल रखने के लिए कोहली हेड मसाज करने लगे

26 फरवरी। भारत की टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीसरा टी- 20 मैच 7 रन से जीतकर सीरीज 2- 1 से अपने नाम करने में सफलता पाई। तीसरे टी- 20 में सुरेश रैना ने कमाल का ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया

Advertisement
विराट कोहली, शिखर धवन
विराट कोहली, शिखर धवन ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 26, 2018 • 01:41 AM

26 फरवरी। भारत की टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीसरा टी- 20 मैच 7 रन से जीतकर सीरीज 2- 1 से अपने नाम करने में सफलता पाई। तीसरे टी- 20 में सुरेश रैना ने कमाल का ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 26, 2018 • 01:41 AM

आपको बता दें कि तीसरा टी- 20 मैच भारत के रेगुलर कप्तान कोहली चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। कोहली की जगह तीसरे टी- 20 में रोहित शर्मा ने कप्तानी की।

Trending

भले ही विराट तीसरे टी- 20 में मैदान पर नहीं उतरे लेकिन अपनी मौजूदगी उन्होंने जरूर पेश की। जब भारत की टीम विजेता बनी तो उस पल भी कोहली पवेलियन में सबसे ज्यादा जोश में दिखाई दिए जिसे देखकर हर क्रिकेट फैन्स अपनी सीट से उछल गया था। 

इसके अलावा तीसरे टी- 20 मैच के दौरान पवेलियन में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसके देखकर आप चकित हो सकते हैं। आपको बता दें कि जब भारत के गब्बर यानि शिखर धवन धमाकेदार 47 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन पहुंचे तो विराट कोहली अपने खास दोस्त को हेड मसाज देते हुए दिखाई दिए।

यह एक ऐसा दृश्य था जिसे देखकर हर कोई की हंसी छूट गई यहां तक कि कमेंटेटर भी इस दृश्य को देखकर थोड़े हंसने लगे थे। गौरतलब है कि विराट कोहली साउथ अफ्रीकी दौरे पर कुल 871 रन बनानें में सफल रहे। किसी विदेशी दौरे पर किसी कप्तान के द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे ज्यादा रन है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कोहली से ज्यादा सिर्फ साउथ अफ्रीकी पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ज्यादा रन किसी एक विदेशी दौरे पर बना सकने में सफल रहे हैं। ग्रीम स्मिथ ने कप्तान के तौर पर साल 2003 के इंग्लैंड दौरे पर कुल 937 रन बनानें का कमाल किया था। 

देखिए जब कोहली अपने दोस्त धवन को हेड मसाज देने लगे :)

Advertisement

Advertisement